https://www.purvanchalrajya.com/

बैठक कर शिक्षा मित्रो ने धरने मे जाने का लिया फैसला


पूर्वांचल राज्य ,ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर

गोरखपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव मे ब्लाक के समस्त शिक्षामित्रो ने अपने विभिन्न माँगो को लेकर 5 सितंबर 2024 को लखनऊ में  अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है।धरने को सफल बनाने हेतु जिले के समस्त शिक्षा मित्रो से आह्वांन किया गया कि लखनऊ धरना स्थल पर अवश्य पहुँचे।ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश सिंह एवम ब्लॉक मंत्री अजीत राय ने बताया कि धरना प्रदर्शन में जाने के लिए  सभी साथी तैयार रहे क्योकि जब हक मांगने पर नही मिलता है तो उस छीनना पड़ता है।बैठक में लखनऊ जाने के लिए अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि  इस बार सभी शिक्षा मित्र साथी को लखनऊ चलना अनिवार्य है इसमें कोई बहाने बाजी नहीं चलेगी। इस बैठक में के. के. , के.पी. सिंह , बहादुर, दिलीप, मुहर्रम ,नम्रता मिश्रा, सुमन पाण्डेय आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments