पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ
विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में 27.08.2024 की देर रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 पिछले माह के बैठक की प्रगति की समीक्षा की गयी। आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत पुराने तारों को बदलकर केबल का तार लगाने का कार्य कार्यदायी एजेंसी राज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा माह अगस्त 2024 का लक्ष्य 100 किमी0 के सापेक्ष 13.5 किमी केबल बदलने का कार्य किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर को माह सितम्बर में 100 किमी0 केबल लगाने का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करने का निर्देश दिया, कार्य पूर्ण न होने की दशा में कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि प्रतिदिन विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करें। जनता की समस्याओ का निस्तारण करायें। समस्त जे0ई0 जनता के फोन को उठायें और बिजली की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें। नगर निकाय कपिलवस्तु एवं शोहरतगढ़ में जर्जर तारों को बदलने का कार्य माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जायें। प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से गये विद्युत तारों को 30 अगस्त तक चिन्हित करते हुये 31 अगस्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बिजनेस मार्केट में नीचे लटके विद्युत के तारों को ठीक करायें। ट्रान्सफार्मरों का क्षमता बढ़ाने का कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मुख्य चौराहों पर खुले में रखे ट्रांसफार्मरों में जाली लगाने का निर्देश दिया। एसडीओ इटवा सुनील कुमार श्रीवास्तव की प्रगति ठीक नहीं पाया गया, 15 दिवस में प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जे0ई0 लोटन बैठक में अनुपस्थित थे, उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। एसडीओ डुमरियागंज व बांसी के बिलिंग की प्रगति ठीक नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने मैनपावर बढ़ाकर बिलिंग के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर लो बोल्टेज की समस्या आ रही है, वहां पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की कार्यवाही सुनिश्चत कराते हुए लो बोल्टेज की समस्या का समाधान करायें। इसके साथ ही जर्जर तार व विद्युत पोल को बदलने तथा शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में बदलवाना सुनिश्चित करें। विद्युत विकास निधि से ट्रांसफार्मरों के फेंसिंग एवं विद्यालयों के ऊपर से तारों को हटाने के लिए स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समस्त अधिशासी अभियन्ता को विद्युत के बकाये बिलों की वसूली में प्रगति लाकर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अजय कुमार, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त एसडीओ व जे0ई0 आदि उपस्थित थे।
0 Comments