https://www.purvanchalrajya.com/

ग्रामीण क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की मची रही धूम


हरहुआ। ग्रामीण अंचल क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के घरों व मन्दिरों में झांकी सजाने के बाद श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास वातावरण के बीच मनाया गया।

क्षेत्र में जन्माष्टमी पर्व मंदिरों,मठो व घरों  में नन्दगोपाल के जन्म की रस्म निभाई गयी और देर रात तक बधाई गीत गूंजते रहे।क्षेत्र में जगह-जगह आकर्षण ढंग से झांकियां सजायी गयी थी जो मन को आच्छादित कर रही थी। श्री कृष्ण के जन्म के बाद जय-जयकारा व" नन्द भयों आनन्द भयों जय कन्हैया लाल की" के उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। जन्म के बाद भगवान के दर्शन हेतु भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी रही। जलसा थाना परिसर में महिला एसआई नेहा सिंह के नेतृत्व में एसआई मंजू चौरसिया व महिला कांस्टेबल विमला, आराधना, निशा सहित दर्जनों महिला कांस्टेबलों के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई थी जो हर किसी को मोहित कर रही थी। थाना परिसर में जंसा एसओ वैद्यनाथ सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया।

क्षेत्र के रामेश्वर,जन्सा थाना ,सत्तनपुर,अकेलवा,हाथी,हीरमपुर,बरेमा सहित आदि इलाकों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची रही।

Post a Comment

0 Comments