पूर्वांचल राज्य समाचार,महराजगंज
उपसंपादक ठाकुर सोनी व पूर्वी उ०प्र० ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्र
जनपद महराजवगंज के निचलौल क्षेत्र के चौक मार्ग स्थित बाली गांव के पास बृहस्पतिवार रात में सड़क पर गिरे पेड़ की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के दमकी गांव निवासी मणि (25) गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त सूरज (23) के साथ बाइक से बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे घर से निचलौल जाने के लिए निकले थे। अभी वे चौक मार्ग पर बाली गांव के पास पहुंचे थे कि इसी बीच बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरे एक पेड़ की चपेट में आ गए जिसमे मणि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बाबत थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 Comments