पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शिक्षक के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये के सामान और अनाज लेकर चले गये। इसकी जानकारी होने के बाद पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी निवासी संजीत कुमार श्रीवास्तव अध्यापक हैं। वे बलिया शहर के जगदीशपुर में किराया के घर । में रहते हैं। गांव पर मकान में ताला बंद था। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार करीब एक माह बाद बुधवार को संजीत अपने पैतृक घर पहुंचे तो दो कमरों का ताला टूटा हुआ था। उनका कहना है कि चोर फुल के बर्तन, टूल्लू पम्प, दो ड्रमों में रखे गये आठ कुंतल गेहूं व नौ कुंतल चावल लेकर चले गये हैं। पकड़ी पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तहकीकात कर रही है।
0 Comments