https://www.purvanchalrajya.com/

मारपीट में महिला समेत चार घायल, पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो ,जौनपुर

 चंदन जायसवाल

शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के सबरहद गांव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने तीन महिलाओं समेत एक युवक को लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है। 


सबरहद निवासी रामू राजभर पुत्र रामप्यारे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने घर की बाउंड्री वॉल के भीतर सफाई और घास की कटाई कर रहा था। पड़ोसी मनदीप, अर्जुन, शनि, विनोद, विवेक, सुभाष, सुनील, देवदास, राजेंद्र, दयाराम, श्रीराम, वीरेंद्र, नेहा, ज्योति और नीलम उसके घर में घुस आए और उसके परिवार पर हमला बोल दिया। लाठी डंडों से लैस पड़ोसियों ने रामू, उसके भाई इंद्रेश, पत्नी किरन, मां कलावती और बहन किरन को बुरी तरह मारा पीटा। इस घटना में भाई इंद्रेश का सिर फट गया और तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि मनबढ़ पड़ोसी जान से मार डालने की धमकी लगातार दे रहे हैं। 


घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उनका इलाज कराया। मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments