पूर्वांचल राज्य, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी
गोला, गोरखपुर,जानीपुर से लाहीडाड़ी खुर्द सम्पर्क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में कराया गया था। जो अब पूरी तरह से टुट फूट चूका है। वर्ष 2023 में कुछ पैचिग का काम कराया गया था । वह भी अब उखड़ चूका है। जिससे रास्ते की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है, यहां यह पता ही नहीं चलता की गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढा है। लगभग छः गांवों को यह मार्ग मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य करता है। लेकिन मार्ग खराब होने के कारण हजारों ग्रामीणों को इस रास्ते से आने जाने मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।इस सम्पर्क मार्ग से लाहीडाड़ी खुर्द, लाहीडाड़ी बुजुर्ग, घोड़सांव, बेला, तेंदुहानी, मंझरिया, लहूरी नर्रे, झझवापार आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों के हजारों स्कूली बच्चे और गांव के लोग बाजार आदि जाते आते हैं।रास्ते पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के नाते अक्सर लोग फिसल कर गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं।स्थानीय ग्रामीण बृजेश मणि त्रिपाठी, आलोक मणि त्रिपाठी, रविन्द्र तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, आजाद मणि त्रिपाठी, संजय यादव, बलराम विश्वकर्मा, संतोष मौर्य, दिलीप सिंह, अंकेश मणि त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मौर्या, पवन पांडेय, राम प्रकाश यादव, दीपक यादव, राधेश्याम मौर्य, वेद प्रकाश, शैलेश, रमेश, मन्नू आदि ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अविलंब मार्ग को ठीक कराये जाने की मांग किया है। पी.डब्ल्यू.डी.के जे.ई.राजाराम ने बताया कि जल्दी ही इस मार्ग पर पैचिग का काम करा कर ठीक करा दिया जाएगा।
0 Comments