https://www.purvanchalrajya.com/

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर ने जांचा क्लस्टर बेस्ट ट्रेनिंग की सत्यता

डा. ए.के.श्रीवास्तव व डा. राजेश कुमार ने इ.एम.टी. से उनके कार्यों के प्रति जिम्मेदारी की जानी सत्यता लिया फिड बैंक

पूर्वांचल राज्य, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर,सुनील मणि त्रिपाठी 

गोरखपुर,जिले में मंडल स्तरीय संचालित 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन का प्रशिक्षण का क्लस्टर बेस्ड ट्रेनिंग का संचालन जिला महिला अस्पताल गोरखपुर में किया जा रहा है। जिसमें गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के ई. एम. टी. भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण स्थल पर आज गोरखपुर जनपद के  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. चौधरी व वरिष्ठ डॉ. राजेश कुमार प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद ई.एम. टी. को  क्वालिटी सर्विस हेतु गोल्डन ऑवर में एंबुलेंस की महत्व को समझाया व प्रोत्साहित किया तथा एंबुलेंस का उपयोग सभी जरूरतमंद तक समय से एंबुलेंस मिले यही शासन की मंशा है ,जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।उन्होंने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को सभी जरूरतमंद को समय से फ्री हॉस्पिटल केयर करते हुए सकुशल अस्पताल पहुंचाने की जानकारी दी लखनऊ से आए ट्रेनर धर्मेंद्र व नागेश ने समय से एंबुलेंस पहुंचने और सुरक्षित मरीज घर से अस्पताल पहचाने व अन्य आपातकालीन सेवाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मंडल के कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय मौर्य,प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शैलेश त्रिपाठी ,सोनू शर्मा, देवेंद्र राय, रविशंकर, विजय व रामानंद तथा दर्जनों की संख्या में ई.एम. टी. मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments