घटना के शीघ्र खुलासे की मांग, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें
पूर्वाचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा
पीलीभीत
एक दिन पूर्व अधिवक्ता और एलएलबी की छात्रा पर हुए एसिड अटैक के मामले में जिले के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। इसको लेकर आज अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे उन्होंने जुलूस निकालकर डीएम संजय कुमार सिंह को जापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है। मंगलवार शाम की थाना गजरौला क्षेत्र में रिजेला के समीप अधिवका ओमप्रकाश निवासी ग्राम रामपुरा फकीर थाना माधोटांडा और एक छात्रा मुंशी विकी पाल के ऊपर बाइक सवार दो युवकों ने एसिड अटैक कर दिया था। दोनों लोग एक ही बाइक से कचहरी से अपने घर वापस जा यो थे। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके ऊपर एसिड फेंक दिया। छात्रा का शहर के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है। इस मामले के अधिवक्ता की तहरीर पर थाना गजरौला में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना को लेकर जिले भर के अधिवक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। बुधवार को शहर के अधिवक्ता कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जजी परिसर में पहुंचे। इसके बाद वापस कलेक्ट्रेट आकर डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में घटना का शीघ्र खुलासा करते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के नेतृत्व में चार थानों का फोर्स मौजूद राहा। बुधवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य भी नहीं किया। जिला संयुक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, महासचिव आनंद मिश्रा, अशोक बाजपेई, कुलदीप अवस्थी, विवेक अवस्थी, विवेक पांडेय, राजीव अवस्थी, विकास शर्मा, कुलविंदर सिंह महोटा, सैयद हैदर जाफरी, योगेश गुप्ता . शरद जायसवाल, राजेश शमां, अशोक रामों सहित सैकड़ों वकील मौजूद रहे। घटना के खुलासे लिए एसओजी समेत तीन टीमें लगाई पीलीभीत। लेकिन अभी तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। हालाकि पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी समेत तीन टीमों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायगा।
0 Comments