रोहनिया/– राजातालाब क्षेत्र के ग्रामीण बाजारों में जन्माष्टमी को लेकर लोगों की भीड़ नजर आ रही है, वहीं मंदिरों में भी साफ-सफाई और सजावट का कार्य जोरो पर चल रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना तथा घरों में झांकियां सजाने की तैयारी भी तेज कर दी। महिलाओं ने कान्हा को सजाने के लिए पोशाक, पगड़ी, बांसुरी, माला, कड़े आदि खरीदारी कर रही है,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर व देहात के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों के अलावा झांकियां सजाने का सामान लोगो द्वारा खूब खरीदा जा रहा है।
गंगापुर विक्रेता शंभू गुप्ता ने बताया कि कान्हा की पोशाक 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की बिक रही है। वहीं कान्हा को सजाने के लिए माला 10 से 70 रुपये, मुकुट 10 से 60 रुपये, बांसुरी 10 से 50 रुपये और हाथ में पहनाने वाले कड़े 20 रुपये के बिक रहे हैं। बाजार में सर्राफा की दुकान पर भी चांदी के लड्डू गोपाल व सिंघासन बिक्री हो रही है।वही इस बार श्रीकृष्ण का सिंहासन भी महंगा हो गया है। 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक बिक रहा है। ग्रामीण मंदिरों में तैयारी जोरो पर जैसे दुर्गा मंदिर श्रीराम दरबार सहित अन्य मंदिरों में सजावट के कार्य के अलावा अन्य तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर को लाइटों की झालरों से भी सजाया जा रहा है।
0 Comments