https://www.purvanchalrajya.com/

होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में अन्डमान निकोबार में सम्मानित किये जायेंगे डा. वी.के. वर्मा

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो बस्ती

रोहित उपाध्याय


होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में तीन दशक से निरन्तर सेवा के साथ ही शोध क्षेत्र में सक्रिय जिला अस्पताल में आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को आगामी 29 अगस्त को केन्ट होम्योपैथी मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल अन्डमान निकोबार में आयोजित होम्योपैथिक सम्मेलन में डा. एच.पी. सिंह मेमोरियल एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि केन्ट होम्योपैथी मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल अन्डमान निकोबार में आयोजित सम्मेलन में देश विदेश के अनेक वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक हिस्सा लेंगे और अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। बताया कि वे गुर्दे एवं पित्त की पथरी रोग में होम्योपैथिक औषधियों की भूमिका पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। ज्ञात रहे कि डा. वर्मा देश के अनेक होम्योपैथिक सम्मेलनों में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments