https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क में भरा कीचड,आवागमन बाधित, पार्षद ने किया जलकल महाप्रबंधक से शिकायत

 पूर्वांचल राज्य, रामनगर

अजय कुमार चौबे


काशी के राजधानी रामनगर के कोदोपुर के राम जानकी मंदिर टेंट सिटी के पास पेयजल पाइपलाइन फटने से सड़क में कीचड़ भरा हुआ है। नतीजा आवागमन बाधित है। इस संबंध में वार्ड संख्या 65 पुराना रामनगर के पार्षद रामकुमार यादव ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को कई बार लिखित ज्ञापन सौपा है। फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। विदित हो की जलकल विभाग के भूमिगत पाइपलाइन राम जानकी मंदिर के पास से लगभग 100 से 200 मीटर दूरी तक लोग अपना पाइप खरीद कर कनेक्शन कराते हैं। इसके लिए जलकल विभाग को अलग से लाभुक राशि भी चुकाते हैं। वही वाहनो के आवागमन के कारण पाइप कट जाता है और कीचड़ में तब्दील हो जाता है। पार्षद रामकुमार यादव ने बताया कि जलकल विभाग द्वारा भूमिगत पाइपलाइन बिछाने के लिए कई माह पूर्व टेंडर हुआ है। लेकिन कर्मियों के लापरवाही के कारण अब तक पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है नतीजा लाभुक मजबूरी बस 200 से 300 मीटर दूरी तक पाइप खरीद कर सड़क के ऊपर ऊपर अपने घरों तक पेयजल ले जाते हैं। नतीजा टूटने के कारण कीचड़ में तब्दील हो जाता है। इस संबंध में वार्ड पार्षद रामकुमार यादव ने बताया की सरकार सभी सुविधाएं देती है लेकिन अधिकारियो एवं कर्मियों के लापरवाही के कारण हालात बदतर हुई है।

Post a Comment

0 Comments