https://www.purvanchalrajya.com/

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनूप कुमार सतपथी को ज़ोनल महासचिव ए आई जी सी शीतल प्रसाद ने ज्ञापन सौपा


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंड़ल प्रभारी बीपी मिश्र)

गोरखपुर , 29 अगस्त।ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के ज़ोनल महासचिव शीतल प्रसाद ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक व प्रमुख मुख्य कार्मिक प्रबंधक से मिलकर पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मण्डल लखनऊ, वाराणसी व इज्जतनगर में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा तमाम बिंदुओं पर एक ज्ञापन भी दिया। पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मण्डल में आमान परिवर्तन उपरांत प्रतिवर्ष 25 से 35 प्रतिशत माल वाहक व एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन में वृद्धि की गई तथा अमृत काल में यात्रियों की सुविधा व संरक्षित संचालन तथा समय पालन हेतु हाई स्पीड गतिमान गाड़ियों की संख्या बढ़ी है और वर्ष 2023 से 2026 तक तीनों मण्डल में यात्री गाड़ी प्रबंधकों का सेवानिवृत्त सम्योपरी निर्धारित है, ट्रेन मैनेजर गार्ड के स्वीकृत पदों में गाड़ियों के वृद्धि के अनुसार कोई पद में वृद्धि नहीं किया गया जिसके कारण ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को मिलने वाली छुट्टी एवं पूर्ण विश्राम में कमी की जा रही है, जो की सुरक्षा एवं संरक्ष की दृष्टि से सही नहीं है। साथ ही साथ रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार दिनांक 11.07.1995 से सेल अलाउंस वृद्धि आजतक नहीं हुआ जो की अन्य रेल में लगभग 500 रुपया सेल भत्ता का भुगतान हो रहा है परंतु पूर्वोत्तर रेलवे में मात्र 120 रुपया ही भुगतान होता है, व लखनऊ मंडल में सेल अलाउंस का एरियर भुगतान आजतक नहीं किया गया है। ऐसे ही तमाम समस्याओं को लेकर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक व प्रमुख मुख्य कार्मिक प्रबंधक को ज्ञापन देते हुए समस्याओं से अवगत कराया गया। मुलाक़ात के दौरान दोनों अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments