पिछड़े समाज को मिलेगा उनका वाजिब हक : इरशाद भट्ट
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)
गोरखपुर। कौमी भट्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष इरशाद भट्ट मुन्ना ने अनसूचित जाति और जनजाति आयोग के गठन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि बाराबंकी से तीन टर्म बीजेपी विधायक, एक बार सांसद और राज्यमंत्री रहे बैजनाथ रावत को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाकर सराहनीय कार्य किया है। मुन्ना भट्ट ने गोरखपुर के चौरीचौरा के पूर्व विधायक बेचन राम और सोनभद्र से जीत सिंह खरवार को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर पिछड़े समाज को उनका वाजिब हक दिया गया है। साथ ही 9 सदस्यों में हरेंद्र जाटव, महिपाल वाल्मिकी, संजय सिंह, दिनेश भारत, शिव नारायण सोनकर, नीरज गौतम, रमेश कुमार तूफानी, नरेंद्र सिंह खजूरी और तीजा राम भी बधाई के हकदार हैं। इन लोगों के नेतृत्व में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोगों के साथ ही पिछड़े मुस्लिम समाज को भी उनका वाजिब अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत सालों से आयोग में पदाधिकारियों के ना होने के कारण पिछड़ों के सारे काम अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे।आयोग के गठन से सभी पिछड़े समाज में प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के गठन से पिछड़े समाज को इंसाफ मिलने के मार्ग प्रशस्त हो चुके हैं। मुन्ना ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में सभी जातियों के लोगों को न्याय मिलने के द्वार खुल चुके हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के गठन से कौमी भट्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया में खुशी का संचार दौड़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पिछड़े समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जिससे पिछड़े समाज की तरक्की और विकास हो सके।
0 Comments