https://www.purvanchalrajya.com/

काल कोठरी में अवतरित हुए चाँदी के पालने में झूले कान्हा... अशोक कसेरा

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी

मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट

           श्री कृष्ण उत्सव सेवा समिति द्वारा श्री कृष्ण की 5251 वी प्राकट्य महोत्सव बड़े उल्लास एवं भव्यता के साथ मध्य रात्रि में संस्था अध्यक्ष अशोक कसेरा के आवास परिसर में धूम धाम से मनाया गया। कान्हा का गंगाजल दूध दही घृत शहद चीनी मेवा का पंचामृत से अभिषेक किया गया नयनाभिराम शृंगार कर माखन मिश्री फल मेवा पंजीरी एवं स्वादिष्ट मिष्ठान का भोग लगाया गया विधिवत पूजन के बाद आरती किया गया। इस अवसर पर मनोहर झांकियां भी सजाया गया।सात्विक, सार्थक, आशी ,को छोटे छोटे बाल रूप में सजाया गया।  आरती पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। माखन मिश्री और चरणामृत लेकर भक्त भाव विभोर हो गये। 

इस अवसर पर संस्था के महामंत्री विनोद कसेरा कोषाध्यक्ष भईया लाल मनीष कसेरा अनिल कसेरा एवं संस्था के अन्य पदाधिकारीगण और कार्यकारिणी सदस्य सहित काफी सदस्य उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments