पूर्वांचल राज्य,ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी
गोरखपुर।देशभर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।तारामंडल सिद्धार्थ नगर कॉलोनी वार्ड संख्या 37में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्र्ष्टाचार उन्मूलन ट्रष्ट में देश का 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व चेयरमेन प्रिया कुमारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ, और राष्ट्रगान के साथ 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत की गई। चेयरमेन प्रिया कुमारी कार्यक्रम क़ो संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सदैव स्मरण रखना चाहिए, जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत स्टेज शो प्रस्तुत किया. प्रिया कुमारी ने,स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा देश 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। इस दिन हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की परवाह किए बिना अंग्रेजों से वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी और देश को आजादी दिलाई। प्रिया कुमारी ने कहा कि हमें हमेशा अपने लक्ष्य को अर्जुन की तरह भेदने का प्रयास करना चाहिए और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, तब तक निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।इस अवसर पर चेयरमेन प्रिया कुमारी शुक्ला, सदस्य अरुणेश कुमार पांडे, अनीता रावत, बी. एल .बड्डी, निगार बानो आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।
0 Comments