https://www.purvanchalrajya.com/

किशोर किशोरी के बीच मारपीट मुकदमा दर्ज

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद में एक साथ पढ़ने वाले किशोर व किशोरी के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी में किशोरी के घरवालों द्वारा किशोर के घरवालों से शिकायत करने पर शिकायत करने वाले को ही मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में घायल पक्ष के बिट्टू सिंह की तहरीर पर पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बिट्टू सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी भांजी सहतवार स्थित एक विद्यालय में पढ़ती है। वहीं हमारे गांव का एक अन्य किशोर भी पढ़ता है । गुरुवार को स्कूल बस में बैठने के दौरान दोनों के बीच कहासुनी व विवाद हो गया। जिसके बारे में मेरी भांजी ने घर आकर बताया तो मेरे भाई नीरज सिंह उक्त किशोर के घर इस बात की शिकायत लेकर गये। जहां शिकायत सुनने के बाद उसके पिता सोनू दुबे द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी इस दौरान उक्त किशोर ने भी अपने पिता के साथ लाठी लेकर मारपीट की जिससे मेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। मामले में घायल पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments