मिर्जामुराद। क्षेत्र के मेंहदीगंज स्थित रिंगरोड के सर्विस रोड पर गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल स्कूटी सवार को एम्बुलेंस से इलाज हेतु बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भेज दी। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मृतक के आधार कार्ड से मृतक की पहचान वाराणसी चांदपुर गोकुल नगर कॉलोनी निवासी विजय शंकर (45) के रूप में हुआ। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था व वाराणसी में ही प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
0 Comments