https://www.purvanchalrajya.com/

हर पीड़ित के साथ खड़ी है योगी सरकार- राजेश त्रिपाठी


बाढ़ग्रस्त परिवारों को राशन, दवा और पशुओं के लिए चारा वितरण।                                      

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर शिवधन  प्रजापति          

 गोरखपुर। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पीड़ित परिवारों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी भोजन, दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा रही है योगी सरकार  । साथ ही आपदा के समय स्वयं और परिवार को कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ।उक्त आशय का उद्गार व्यक्त करते हुए चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि हर दु:खी, पीडित, शोषित के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ मोदी-योगी सरकार खड़ी है । 

श्री त्रिपाठी पौहरिया, सीधेगौर, बैरियाखास के बाढ़ग्रस्त पीडितों को 15 दिन के लिए योगी सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये राशन सामग्री और मरीजों को दवा वितरण कर रहे थे । इस दौरान उप जिलाधिकारी गोला राजू कुमार के नेतृत्व में आपदा राहत के अधिकारियों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को इस दौरान सापों से बचने और सर्पदंश के शिकार को बचाव के लिए तात्कालिक उपाय करने और सांपों की नयी प्रजातियों के बारे बताते हुए कहा कि कूकर जैसी सीटी की आवाज सुनाई दे तो समझ लें कि आसपास नयी प्रजाति का सांप मौजूद है । इस दौरान आकाशीय बिजली से बचने के भी उपाय बताये गये । 

इसके उपरांत पटना गांव में पशुपालन विभाग द्वारा 103 कुंतल भूसे और पशुओं के लिए दवा भी वितरित किया गया । 

वितरण के समय विधायक के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, प्रधान पौहरिया मोतीलाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द त्रिपाठी, पूर्व प्रधान अरविंद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्त, पूर्व प्रधान हृदयशंकर सिंह, अष्टभुजा सिंह, शिवाजी सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय यादव, गौरीशंकर सिंह, बैरियाखास प्रधान बैरिस्टर यादव, आशीष सिंह, नायब तहसीलदार जयप्रकाश, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments