https://www.purvanchalrajya.com/

जेएनसीयू में शोध छात्रों का हुआ अभिमुखीकरण


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में शोध छात्रों के लिए चलाये जा रहे प्री पी-एच.डी. कार्यक्रम के अन्तर्गत आज एक अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा एवं पूर्व संकायाध्यक्ष शिक्षा विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहे। उन्होंने शोध से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान की विस्तार से चर्चा की और शोध नैतिकता के विभिन्न आयामों की चर्चा की। कहा कि देश और समाज की प्रगति के लिए शोध अनिवार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने शोध छात्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध ही विश्वविद्यालय की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक तक ले जाता है। डाॅ. अनुराधा राय ने स्वागत व विषय प्रवर्तन किया, संचालन डॉ. सरिता पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन रिसर्च और डेवलपमेंट सेल के संयोजक डॉ. विनीत सिंह ने किया। इस अवसर पर परिसर के प्राध्यापक तथा शोधार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments