पूर्वांचल राज्य समाचार,कुशीनगर
उपसंपादक ठाकुर सोनी व पूर्वी उ०प्र० ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्र
गोरखपुर से इलाज कराकर बाइक से लौट रहे दंपती को सुकरौली के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक से महिला हाईवे पर गिर गई और पीछे से आए ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घायल पति का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है तथा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। इसकी जानकारी होने पर हाटा के समीप पुलिस ने ट्रक को रोका और चालक को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नान्हू मुंडेरा गांव निवासी 42 वर्षीय राजकुमार शनिवार को अपनी 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला को इलाज के लिए गोरखपुर ले गए थे। इलाज के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। सुकरौली पहुंचे थे कि गोरखपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक से गिरी उर्मिला पर ट्रक का पहिया चढ़ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई, जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस बाबत इंस्पेक्टर राजप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
0 Comments