पूर्वाचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा
पुरनपुर
द वार्डेंट पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती देवेंद्र कौर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन किया। बच्चों ने देश भक्तिगीत, नाटक, भाषण एवं फैन्सी ड्रेस का प्रस्तुतीकरण किया। कक्षा नर्सरी के प्रांजल, एल. के. जी. के अरिस्ता, खालिद एवं यू. के. जी. के मायरा तथा उमर अंसारी आदि ने फैंसी ड्रेस में सभी को मंत्र मुग्ध किया। विद्यालय के सभी बच्चे विभिन्न राष्ट्रीय प्रतीकों द्वारा सुसज्जित देशप्रेम की भावना से ओत प्रोत देखे गए। समारोह में सी० सी० एo इंचार्ज फरहा खान, एकेडमिक इंचार्ज इमरान खान, आयुष पाण्डेय , सद्दाम हुसैन तथा अन्य अतिथिगण कार्यक्रम में शामिल रहें।
0 Comments