जिले में कुल 52741 किसान सम्मान निधि का ले रहे हैं लाभ
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)
महराजगंज। महाराजगंज जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों की जांच के लिए ग्राम स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी। जांच के दौरान अपात्र मिलने वाले किसानों से सम्मान निधि की रकम रिकवरी की जाएगी। इतना ही नहीं सत्यापन में जरूरी दस्तावेज जमा न करने वाले लाभार्थी किसानों की सम्मान निधि योजना को बंद कर दी जाएगी। हालांकि जिले में कुल 52741 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अपात्रों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में पति-पत्नी, बेटे, इनकम टैक्स तथा मृतक आश्रित बाहर होंगे। वहीं जिला कृषि अधिकारी महाराजगंज वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले महीने से ग्राम स्तर पर लाभार्थियों की सत्यापन की प्रक्रिया चलाई जानी है। सत्यापन के दौरान लाभार्थी किसानों की ओर से जरूरी दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर योजना का लाभ बंद कर दिया जाएगा। जिन पात्र किसानों की ई-केवाईसी नहीं प्रदर्शित हो रही है। वह अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से ई-केवाइसी करा लें। जिन पात्र किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ है, वह भी अपने बैंक से संपर्क कर आधार को बैंक खाता से लिंक कराने के साथ ही एनपीसीआई मैपिंग भी अवश्य करा लें, क्योंकि जो भी अपात्र किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। उन्हें केंद्र सरकार का बैंक अकाउंट नंबर दिया जाएगा जिसमें रिकवरी की धनराशि जमा करनी होगी। इसके बाद वह विभाग से यूटीआर नंबर लेकर कार्रवाई से बच सकते हैं।
0 Comments