https://www.purvanchalrajya.com/

फरार चल रहे अभियुक्तों पर एसपी ने रखा 25, 25 हजार का इनाम


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार की रात से वांछित चल रहे तीन आरोपियों के विरुद्ध 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जिसमें अनूप यादव पुत्र लोकनाथ यादव निवासी पाण्डेयपुर थाना फेफना जनपद बलिया, शैलेश यादव पुत्र धर्मदेव यादव निवासी सोनाडीह थाना मधुबन जनपद मऊ व सुयाश जायसवाल पुत्र सुशील कुमार जायसवाल निवासी जगन्नाथ गंग सेमरी लालगंजरी जनपद बरेली शामिल है।

बता दे कि शहर कोतवाली में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है। यह 18 फरवरी 2024 से अनूप यादव पुत्र लोकनाथ यादव निवासी पाण्डेयपुर थाना फेफना जनपद बलिया व शैलेश यादव पुत्र धर्मदेव यादव निवासी सोनाडीह थाना मधुबन जनपद मऊ वांछित चल रहे है। इसके अलावा धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में 05 मई 2024 को प्रकाश में आए अभियुक्त सुयाश जायसवाल पुत्र सुशील कुमार जायसवाल निवासी जगन्नाथ गंग सेमरी लालगंजरी जनपद बरेली वांछित चल रहे थे। यह अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त काफी प्रयास के बाद भी गिरफ्तार नहीं हो रहे है और न ही न्यायालय में आत्मसर्मपण कर रहे है। जिनके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments