https://www.purvanchalrajya.com/

रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ 15 अगस्त का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया

पूर्वाचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा

पुरनपुर

क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया आज 15 अगस्त के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में पहुंचकर ध्वजारोहण किया। उसके बाद बच्चों के बीच 15 अगस्त विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर फिजा, द्वितीय स्थान पर दरक्षा तृतीय स्थान पर शिफा रही। सभी विजई बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी पूरनपुर विजय वीरेंद्र सिंह, संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया, क्लब अध्यक्ष सोनू छीना ,शेखर खंडेलवाल ने पुरस्कृत करा। उसके बाद कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया। जिसमें विजई टीम को पुरस्कृत किया गया, खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने रोटरी रॉयल्स के द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में किया जा रहे हैं, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की, क्लब के द्वारा चलाया गया आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की भी सराहना की गई। कार्यक्रम में स्कूल के इंचार्ज प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला गुरमीत कौर उपस्थित रहे। सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments