पूर्वांचल राज्य ब्यूरो बस्ती
रोहित उपाध्याय
दिनांक 27.08.2024 को पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री ओमप्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना नगर श्री देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना नगर जनपद बस्ती मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त 1. महेन्द्र कुमार पुत्र राममणि साकिन करहली खुर्द थाना नगर जनपद बस्ती सम्बन्धित मु0नं0 516/03 धारा 3/9 परीक्षा अधिनियम आदेशित मा0 न्यायालय श्रीमान सी0जे0एम0 महोदय बस्ती तारीख पेशी 28.09.2024 2.पवन कुमार पुत्र बनारसी साकिन अकारी थाना नगर जनपद बस्ती मु0नं0 1153/20 धारा 138 (बी) एनआई एक्ट आदेशित मा0 न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट बस्ती महोदय बस्ती तारीख पेशी 16.09.2024 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, हे0का0 कुंवरबहादुर यादव, का0 आनन्द सिंह शामिल रहे।
0 Comments