https://www.purvanchalrajya.com/

अब फरियादियों को नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, जिले में होगी ई- ऑफिस की स्थापना

 


अधिकारियों और बाबू के टेबल पर नहीं पड़ी रहेगी फाइल

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)

महराजगंज। महाराजगंज जिले में अब सरकारी कार्यालय में फरियादियों को महीनों चक्कर लगाने की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। सरकार ने अधिकारियों और बाबुओं की हीलाहवाली पर अंकुश लगाने के लिए ई-ऑफिस की शुरुआत कर दी है। अब अधिकारियों को चार दिन के अंदर लॉगिन से पत्रावली का निस्तारण करना होगा। ऐसा न करने पर उच्चाधिकारियों के द्वारा समीक्षा भी की जाएगी। जिलाधिकारी कार्यालय को ई-ऑफिस बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अधिकारियों और उनके सहायकों का डिजिटल हस्ताक्षर व लॉगिन आईडी तैयार कराई जा रही है। इस परिवर्तन से फरियादियों को महीनों तक कार्यालय के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। पहले महीनों तक फाइलें कभी बाबू तो कभी अधिकारी की टेबल पर पड़ी रहती थी जो अब समाप्त हो जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments