https://www.purvanchalrajya.com/

डगरूपुर संपर्क मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त होने से यातायात बाधित



अधिशासी अभियंता ने वैकल्पिक मार्ग का किया निर्धारण

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)


महराजगंज। जनपद महारागंज में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग देवेंद्र मणि ने बताया कि रमगढ़या पुल से डगरूपुर संपर्क मार्ग पर निर्मित पुल क्षतिग्रस्त हो गया है और इसे यातायात के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। पुल पर यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया है, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड ने यातायात के वैकल्पिक रूट को साझा करते हुए अवगत कराया कि सीहाभार डगरूपुर की तरफ से आने वाले वाहन, जो रमगढ़वा होते हुए इस पुल को पार कर मंगलापुर होते हुए सीधे बरगदवा पहुंचते थें, वे अब डगरूपुर से रमगढ़वा की तरफ न आकर सीधे पड़ियाताल की तरफ जाकर नौतनवा - ठूठीबारी मार्ग के माध्यम से बरगदवा, नौतनवा की तरफ जाएंगे। इसी प्रकार नौतनवा बरगदवां की तरफ से आने वाले वाहन, जो मंगलापुर होते हुए इस पुल को पार कर रमगढ़वा, डगरूपुर, सीहाभार की तरफ जाते थे, वे बरगदवां से ठूठीबारी की तरफ जाकर पड़ियाताल से दाहिने पड़ियाताल-डगरूपुर-सीहाभार-शीषगढ़-कचरहिया मार्ग से रमगढ़वा, डगरूपुर आदि की तरफ जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments