https://www.purvanchalrajya.com/

नवागत जिला जज ने किया पदभार ग्रहण


 
जिला जज के साथ सभी न्यायिक अधिकारी रहे उपस्थित 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का कार्य कर रहे थे संचालित

राजीव चतुर्वेदी/त्रिभुवन नाथ यादव

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

विधि संवाददाता बलिया। चाहे वो अदालती समस्या हो या पुलिस महकमें द्वारा समय बद्ध तरीके से आदेश का अनुपालन न करने का सवाल हो या वास्तव में जरूरतमंद वादकारियों को न्याय दिलाने  की समस्या हो लीगल तरीके से मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि कोई भी वादकारी न्याय से वंचित न रहे और यह महसूस करे कि मुझे न्याय मिला है। उक्त उदगार नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत  अनौपचारिक वार्ता के दौरान व्यक्त किया, नवागत जिला जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में अपने सभी मातहत न्यायिक अधिकारियों के साथ देर शाम तक बैठे हुए थे और जानकारी प्राप्त कर रहे थे। जिला जज 1993बैच के पी सी एस (जे) न्यायिक अधिकारी है। सबसे प्रथम पोस्टिंग- एटा जनपद में सिविल जज(जू डी) के पद पर हुई। इसके बाद नैनीताल , अमरोहा, बागपत, बहराइच, आगरा तथा झांसी जनपद में एडिशनल डिस्ट्रिट एंड सेशन जज बने, प्रयागराज , सहारनपुर के उपरांत जालौन(उरई), हापुड़ और फतेहपुर के प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के पद पर आसीन रहे।इसके उपरांत सोमवार को नवागत जिला जज ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। तथा सुचाऊ रूप से अपने न्यायिक कार्यों को करना प्रारंभ कर दी है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ सभी न्यायिक अधिकारी, एस ए ओ एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments