https://www.purvanchalrajya.com/

ट्रेन की चपेट में आने से भाई बहन गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान भाई की मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से भाई-बहन घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं बहन का इलाज चल रहा है। बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र अन्तर्गत चोरकैंड गांव निवासी बादल राजभर पुत्र भोला राजभर अपनी बहन नीतू राजभर (22) वर्ष के साथ बलिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बादल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल नीतू का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। हादसे में मृत बादल के शव को जीआरपी ने आवश्यक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।



Post a Comment

0 Comments