वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट
वाराणसी :- नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन वाराणसी की तीनों शाखाओं की कार्यकर्ता सम्मेलन 17 जुलाई बुधवार को वाराणसी कैंट स्थित सामुदायिक केंद्र उत्तर रेलवे में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया | सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ए आई आर एफ व एन आर एम यू के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा,मुख्य वक्ता कामरेड आर के पांडेय मंडल मंत्री/लखनऊ,कामरेड एन बी सिंह मंडल मंत्री/पूर्वोत्तर रेलवे/वाराणसी मंडल,पूर्व मंडल अध्यक्ष कामरेड प्रदीप शर्मा,कामरेड राजेश सिंह के अतिरिक्त मंडलीय पदाधिकारी,शाखा पदाधिकारी व सैकडो़ कार्यकर्ता शामिल हुए | कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा की वर्तमान में पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन अपने अंतिम चरण में है हमने वर्ष 2023 में जहां ओपीएस बहाली के लिए अनेक संघर्ष किये वहीं कर्मचारियों के संघर्ष के फलस्वरूप सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए तीन सदस्यीय समिति की घोषणा करनी पडी़ |
हड़ताल के नोटिस के परिपेक्ष्य में लोकसभा चुनाओं के बीच वित्त सचिव,भारत सरकार की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति व जे सी एम स्टाफ साइड के मध्य चर्चा हुई व AIRF व JFROPS ने मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा | हाल ही में 15 जुलाई 2024 को भी चर्चा बैठक हुई व हमें सरकार से सकारात्मक रवैये के साथ इस मुद्दे के हल की संभावना बनी उन्होनें आठवें वेतन आयोग के गठन कैडर रिस्ट्रक्चरिंग, एल डी सी ई ओपेन टू आल आदि तमाम विषयों पर कार्यकर्ताओं ने विस्तार से चर्चा करी |
कामरेड मिश्रा ने कर्मचारियों को आह्वान करते हुए कहा है कि यूनियन की मान्यता के लिए संभावित गुप्त मतदान की तैयारियों के लिए अनेक सुझाव भी दिये कामरेड आर के पांडेय मंडल मंत्री लखनऊ ने कहा की मंडल में कार्यरत कर्मचारियों की अनेक समस्याएं लांबित है इनके समाधान में विलंब को देखते हुए 22 जुलाई 2024 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रचंड धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है उन्होंने कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया |
कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व मंडल अध्यक्ष कामरेड प्रदीप शर्मा,कामरेड राजेश सिंह ,शाखा मंत्री कामरेड सुनिल सिंह,डी के सिंह तथा राजकुमार तथा युवा नेता कामरेड चंद्रशेखर यादव आदि ने संबोधित कर उन्हें आंदोलन से जुड़ने के गुण बताये | कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन के अवसर पर एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री कामरेड एन बी सिंह ,बी एल डब्ल्यू मेंस यूनियन के महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव ने ए आई आर एफ के गौरवशाली इतिहास का जिक्र कार्यकर्ताओं के बीच किया व उन्हें यूनियन से सक्रिय रुप से जुड़ने का आह्वान किया |
अध्यक्षीय संबोधन के साथ सभी उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एन आर एम यू से तन मन से जोड़ने का संकल्प लेकर इसे मजबूत करने का संकल्प लिया ||
0 Comments