https://www.purvanchalrajya.com/

चंदौली: मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़े का आरोप निकला बेबुनियाद, शासन के मानक के अनुरूप होता मिला कार्य...


 चंदौली/चकिया...

पूर्वांचल राज्य/  संजीव पाठक

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां चकिया ब्लाक अंतर्गत विजयपुरवा गांव में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी समतलीय का कार्य जोरों पर है। बता दें कि विगत दिनों गांव में राजनीतिक वर्चस्व के कारण विरोधी पक्ष द्वारा लगातार तीन बार से ग्राम प्रधान का कार्यभार देख रहे ग्राम प्रधान को बदनाम करने और मनरेगा योजना के तहत कराए जा कार्य को भ्रष्टाचार का रूप देने का कुचक्र रचा गया था। आरोपों की पड़ताल को पहुंची मीडिया टीम को आरोप पूर्णतः बेबुनियाद मिले। 


बता दें कि विजयपुरवा गांव की महिला ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजना के तहत मिट्टी समतलीय का कार्य कराया जा रहा है। विगत पंद्रह दिनों से जारी मनरेगा कार्य का विरोधियों द्वारा आरोप - प्रत्यारोप लगाकर मामले को तूल पकड़ाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। मामले की पड़ताल करने पहुंची टीम को मनरेगा कार्य मानक के अनुरूप होता पाया गया। मौके पर कार्यरत मजदूरों ने बताया की मस्टरोल के हिसाब से कार्य जारी है। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर जिसने भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है पूरी तरह बेबुनियाद है। ग्राम प्रधान अगर गलत होते तो जनता उन्हें तीन बार से लगातार ग्राम प्रधान के लिए नही चुनती।

Post a Comment

0 Comments