क्लब के पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार -
इनरव्हील क्लब वाराणसी (स्वर्ण मंजरी) का पद ग्रहण समारोह बुधवार को भेलूपुरा स्थित एक होटल के हुआ, मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष आशा अग्रवाल और प्रदेश मंत्री (बी जे पी) मीना चौबे ने द्वीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया
डॉ प्रऋचा पाठक ने अध्यक्षा का पद सम्भाला, रंजना ओझा सचिव, तऋषिका मिश्रा कोषाध्यक्ष, सीमा सिंह आइ एस ओ, उपाध्यक्षा रेखा मेहरा एवं श्रावणी चरर्जी ने संपादिका के पद की से शपथ ली साथ में स्वर्ण मंजरी का चार्ट डे मनाया गया इस अवसर पर दो प्रोजेक्ट किया गया- विद्यालय जाने वाली उन बच्चियों को साइकिल दिया गया जो दूरी के कारण विद्यालय जाने में असमर्थ थी, नवजात शिशु के लिए पालना दिया गया जो उपाध्यक्ष रेखा मेहरा ने डोनेट किया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना क्लब सदस्या पापिया सिंह द्वारा किया। चाटर डे क्लब सदस्या मोनिका सिंह एवं. ज्योति बाजपेयी ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किया, साथ ही षडज संगीत अकादमी के नृत्य निर्देशिका नंदिनी सिंह के बच्चो द्वारा नृत्य प्रस्तुत की गई, इस कार्यक्रम का संचालन नृत्य प्रस्तुत करने वाली बच्चियो मंगलम, 1- अक्षघा सिंह, श्रुति' ऐशनी सिंह, आराध्या मिश्रा एवं वंशिका जैन इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मोनिका पांडे एसुषमा शर्मा चार्ट प्रेसिडेंट कविता मालवी साथी रोशनी वैशाली शिप्रा मौजूद रहीअंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष मोनिका पांडे ने किया
0 Comments