तीन तीन पूर्व पुजारी के घर मे चोरी का मामला
बंद मकान में हुई लाखों की चोरी
रोहनिया पुलिस नहीं दर्ज की मुकदमा
पीड़ित लग रहा है थाने का चक्कर
आखिरकार चोरी जैसे संगीन मामले में मुकदमा लिखने से क्यों बच रही रोहनिया पुलिस।
रोहनिया/–रोहनिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित महा कालीनगर कालोनी में बीते दिनों हुई पुजारी के घर में चोरी के मामले रोहनिया ने नही दर्ज की मुकदमा,पीड़ित लगा रहा है रोहनिया थाने का चक्कर।मिली जानकारी के अनुसार हरिहरपुर निवासी पुजारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया की बीते दिनों हम सहपरिवार अपने साल के घर नागपुर गृह प्रवेश में गए थे,जो बीते दिनों 14 जुलाई को मेरे घर में अज्ञात चोरों द्वारा नगद सहित लाखों रुपए की जेवरात चोरों ने चुरा लिया था, जिसकी जानकारी हमें पड़ोसी द्वारा फोन के माध्यम से मिला जो की पड़ोसियों ने रोहनिया थाने पर सूचना दिए मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर चली गई।
जब हम सभी लोग अपने घर आए तो घर के अलमारी में रखें आभूषण एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, दो लेडीज अगूंठी, दो जोड़ी पायल दो जोड़ी झुमका दो जोड़ी कान की झाली, चार नाक की कील, सहित चांदी कीमती आभूषण भी चोरों ने चुरा लिया। वही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चार अज्ञात चोर आते हुए दिखाई भी दे रहे,जिसकी जानकारी मैने रोहनिया पुलिस को तहरीर एवम सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अवगत कराया लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा हू। वही इस संबंध रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया की चोरी की तहरीर मिला है। मामले की जांच की जा रही है। लेकिन प्रश्न यह भी बनता है कि तीन दिन पहले चोरी हुई लेकिन आज तक मुकदमा क्यों नही लिखी गई। प्रश्न के घेरे में रोहनिया पुलिस। आखिरकार चोरी जैसे संगीन मामले में मुकदमा लिखने से क्यों बच रही रोहनिया पुलिस।
0 Comments