https://www.purvanchalrajya.com/

राजातालाब में दो दिवसीय रथ यात्रा मेले का आयोजन:–



काशी नरेश कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ पूजा अर्चना कर रथ को दो गज खींचकर किए शुभारंभ

रोहनिया/–वाराणसी के राजातालाब रानी बाजार में दो दिवसीय रथयात्रा मेले की शुरुआत रविवार से हुई. रथयात्रा मेले का शुभारंभ पूर्व काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के बाद रथ को दो पग खींच कर किया. इसके बाद परम्परानुसार उन्होंने पुरोहितों तथा ब्राह्मणों को दक्षिणा भी दिया. इस दौरान मेले में मौजूद हजारों श्रद्धालु हर-हर महादेव के परम्परागत उद्घोष से काशी नरेश परिवार के प्रतिनिधि अनंत नारायण का स्वागत करते रहे।

इस रथयात्रा मेले का शुभारंभ काशी राज परिवार के अनंत नारायण सिंह भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचकर करते हैं. इसके बाद हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच महाराज कुंवर राजातालाब से हाथी पर सवार होकर भैरवतालाब स्थित मेला स्थल पर आते हैं. मेले में पुलिस अफसर भी फोर्स के साथ मौजूद रहे. इसके पहले रानी बाजार स्थित महाराज बलवंत सिंह कॉलेज परिसर से रथ को खींच कर श्रद्धालु राजातालाब, कचनार, बीरभानपुर, ओदार से होते हुए भैरव तालाब स्थित मेला स्थल पर ले आए. यहां मेले में आए हुए ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन पूरे श्रद्धाभाव से किया।


रथयात्रा मेले में आए ग्रामीणों ने झूला, सर्कस, जादूगर, मौत का कुआं आदि का जमकर आनंद उठाया. मेला परिसर में गुब्बारा, खिलौना, मिठाई, आम तथा ननखटाई सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगी रहीं. रथयात्रा मेला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजभर की देखरेख में वालंटियर तथा राजातालाब, रोहनिया, जंसा, कपसेठी, मिर्जामुराद आदि थाना के पुलिस जवान मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहे।

Post a Comment

0 Comments