https://www.purvanchalrajya.com/

विद्यार्थी तकनीकी का उपयोग राष्ट्रहित एवं पर्यावरण संरक्षण में करें-महापौर



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी

मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट

डॉ घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज में पौधरोपण के साथ हुआ मोबाइल टैबलेट का वितरण 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत परास्नातक के 302छात्र/छात्राओं को मोबाइल-टैबलेट का वितरण का कार्यक्रम शनिवार को डॉ० घनश्याम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोयेपुर लालपुर स्थित परिसर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी एवं डीसीएफ के चेयरमैन राकेश सिंह अलगू नें दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। उन्होंने परास्नातक के 302 छात्र-छात्राओं को मोबाइल टेबलेट प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य देश को तकनीकी रूप से साक्षर बनाने का है और आप देश की भलाई एवं विकास में मोबाइल तकनीकी का प्रयोग करें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत लगभग 4000 छात्राओं से अपने माता पिता के नाम से एक छायादार वृक्षारोपण करने के लिए शपथ दिलाया। और मोबाइल टैबलेट के माध्यम से अन्य को प्रेषित कर पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करनें का आह्वान किया। डीसीएफ चेयरमैन राकेश सिंह अलगू नें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम पूर्व जय गुरु जी सत्संग के शिष्यों नें महाविद्यालय प्रांगण में आम अमरुद जामुन अशोक के लगभग 50 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। 

कार्यक्रम में स्वागत प्रबंधक नागेश्वर सिंह विषय प्रवर्तन प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉ आनंद सिंह संचालन विपुल शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ विवेकानंद चौबे नें व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ० दिनेश विक्रम सिंह, डॉ० रचना पाण्डेय, श्री अरविन्द चौबे, डॉ० ज्योति सिंह, डॉ० शिरीष प्रियदर्शी, डॉ०अनूप कुमार सिंह, डॉ० देवेन्द्र पाण्डेय, डॉ० विनीत सिंह, डॉ० संदीप कुमार राय, डॉ० गौरव तिवारी सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकएवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments