पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)
महराजगंज
जिला महिला अस्पताल में अब आग लगने की स्थिति में स्वचालित फायर फाइटिंग सिस्टम के माध्यम से सायरन बजने लगेगा, जिससे कर्मचारी तुरंत अलर्ट हो जाएंगे और राहत बचाव कार्य में जुट सकेंगे। शुक्रवार को फायर फाइटिंग के विशेषज्ञों ने जिला महिला अस्पताल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की।
फायर फाइटिंग सिस्टम का विवरण
जिला महिला अस्पताल में फायर फाइटिंग के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। पांच मंजिला इस अस्पताल में फायर फाइटिंग के लिए एक सेंट्रल कक्ष बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर बने इस सेंट्रल कक्ष से पांचों तल पर लगे फायर फाइटिंग सिस्टम को संचालित किया जा सकता है।
प्रशिक्षण सत्रसेंसर का परीक्षण: टेक्नीशियन ने सेंट्रल कक्ष को अपडेट कर कर्मचारियों को फायर फाइटिंग सिस्टम चलाने की जानकारी दी। सेंसर के पास अगरबत्ती जलाकर धुएं की स्थिति का परीक्षण किया गया। जैसे ही धुआं सेंसर के पास पहुंचा, संबंधित जगह के सायरन बजने लगे।सेंट्रल कक्ष का अलर्ट: सेंट्रल कक्ष से अस्पताल के पांचों तल पर अलर्ट किया जा सकता है। इसके लिए सेंसर से जुड़े माइक लगे हैं, जिससे सूचना तुरंत प्रसारित की जा सके।स्वचालित उपकरण: आग लगने पर सेंसर के सायरन बजने के साथ ही फायर फाइटिंग के लिए लगे उपकरण सक्रिय हो जाएंगे। तापमान बढ़ते ही उपकरण फब्बारे की तरह पानी की वर्षा करने लगेंगे, जिससे आग को तत्काल नियंत्रित किया जा सकेगा।इस अवसर पर सीएमएस डॉ. एपी भार्गव, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. एवी त्रिपाठी और हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. अंबर इस्लाम हक सहित कई पैरामेडिकल कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments