पूर्वांचल राज्य समाचार
दिनांक 10- 07 -2024 को अधिवक्ता मोहम्मद आतिफ को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिकंदर यादव जी की स्वीकृति पर व समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा गोरखपुर के महानगर अध्यक्ष श्री डी० पी० सरोज़ एडवोकेट जी द्वारा सिविल कोर्ट गोरखपुर के युवा अधिवक्ता मोहम्मद आतिफ को अधिवक्ता सभा गोरखपुर का महानगर उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है । मनोनयन के बाद अधिवक्ताओं ने मोहम्मद आतिफ को महानगर उपाध्यक्ष गोरखपुर बनाए जाने की शुभकामनाएं देते हुए, तथा मिठाई खिलाते हुए बधाई दिया ।
बधाई देने वालों मे मनोज यादव, सुएब अंसारी, आज़म लारी, सिविल कोर्ट के समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव सत्यवान चिरंजीवी, गुफरान खान, मोहम्मद जैबी, मोहम्मद सलमान, मजाज़ अली, हाफिज मो०. फैसल,सज्जाद अकबर, मो० असिम, मो० हसनैन, तनवीर अहमद, नसीम अहमद, आसिफ, मकसूद आलम, सुभान अली, अदनान, इरफान, फैज़ खान, अहद, अधिवक्तागण शक्ति पासवान शामिल रहे ।
0 Comments