https://www.purvanchalrajya.com/

चंदौली के मिट्टी को नहीं भूलेंगे कनिष्ठ विवेक दुबे


चंदौली जिले के एआरटीओ कार्यालय में परिवहन विभाग की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पीटीओ एसपी देव सहित आधा दर्जन कर्मचारी को विदाई दी गई, इस दौरान एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश कुमार गौतम ने  कहा कि अच्छे कार्य करने वाले को हमेशा प्रशंसा मिलती है। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी के तहत ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों का भी ट्रांसफर किया गया था, इसी क्रम में चंदौली में पीटीओ व कनिष्ठ सहायक वरिष्ठ सहायक के साथ प्रधान सहायक भी शामिल है, चंदौली में पिछले काफी सालों से तैनात पांच बाबुओं का तबादला किया गया। इनमें पीटीओ एसपी देव को लखनऊ भेजा गया, जबकि कनिष्क सहायक विवेक दुबे को एआरटीओ मुरादाबाद भेजा गया, वरिष्ठ सहायक इबरार अहमद को  अमेठी जनपद में भेजा गया, व फेकू राम को वाराणसी एआरटीओ कार्यालय भेजा गया। जबकि प्रधान सहायक अश्वनी पांडे को महाराजगंज जिले में भेजा गया व प्रेम प्रकाश को कौशांबी जिले में भेजा गया, वही चंदौली जनपद में एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय का अटैच रहे राम सिंह को हटा दिया गया।परिवहन विभाग की ओर से कार्यालय में पांचों बाबू को विदाई दी गई, इस मौके पर एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश कुमार गौतम ने कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र सहित कई तरह के उपहार भेंट कर सम्मानित किया। एआरटीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारियां का निर्वाह करते हुए विभाग को अपनी कार्यशैली से आगे बढाए हैं, और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी तेजी से किया।क्योंकि अच्छे कार्य करने वाले को हमेशा प्रशंसा मिलती है, कहा की आप लोगों का जिन जनपदों में ट्रांसफर हुआ है वहां अच्छे से काम करें। कनिष्क सहायक विवेक दुबे ने कहा कि चंदौली की मिट्टी को वह कभी नहीं भूलेंगे,क्योंकि यहां पर मेरी पहली पोस्टिंग थी। इस जनपद से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, कभी  चंदौली जनपद का मौका मिला तो जरूर आऊंगा ।विदाई समारोह के दौरान, संभागीय निरीक्षक अशोक यादव, जितेंद्र सरोज,वासुदेव, राजिंद्र, सहित कई लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments