https://www.purvanchalrajya.com/

रोटरी द्वारा बच्चों के लिए नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)

कुशीनगर।प्रेमवालिया रोटरी क्लब कुशीनगर ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय प्रेमवालिया में बच्चों के लिए नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बच्चों को टूथब्रश, टूथपेस्ट, टंग क्लिनर एवं फल का वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के चिकित्साधिकारी दंत सर्जन डॉ. रितेश कुमार एवं डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल ने शिविर में बच्चों के दांतों की जांच की साथ ही उन्हें दांतों की सही प्रकार से देखभाल, सुरक्षा, एवं ब्रश करने और उसके सही उपयोग के बारे में भी जागरूक किया। बच्चों ने इस अवसर पर दांतों की सही देखभाल के महत्वपूर्ण सुझावों को ध्यान से सुना और उनका पालन करने का संकल्प लिया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि रोटरी द्वारा बच्चों में दांतों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दांत स्वस्थ जीवन का आधार होते हैं और बचपन से ही दांतों की देखभाल करना आवश्यक है।   विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता सिंह ने रोटरी क्लब के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।रोटरी क्लब के सचिव अजय सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों, चिकित्सकों और शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव,  उपाध्यक्ष अंजली खरवार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, सार्जेन्ट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, अरूण वर्मा, डॉ रितेश कुमार, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, राजाराम जायसवाल, सुमित वर्मा, गोविंद सिंह, शिक्षक मनोज सिंह, दीपमाला सिंह, रामअवतार  मिश्र, चंद्रलता राय, शशि प्रभा, रामरतन एवं आदिल खान सहित विद्यालय के शिक्षकगण, रोटरी क्लब के सदस्य और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments