https://www.purvanchalrajya.com/

नहर का किनारा टूटने से फसल हुआ बर्बाद किसानों ने किया प्रदर्शन किसानो को हुआ बड़ा नुकसान

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)

 किसान ही को हमेसा सारी आपदाओं को अकेले सहना होता है खुशहालनगर  बारी गांव स्थित नाले की सफाई न होने से किनारा टूट गया। सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई। किसानों का आरोप है की एक सप्ताह बीतने के बाद भी किसी जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने सुधि नहीं ली। इससे नाराज किसानों ने शनिवार को घुघली इंदरपुर मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया।

शनिवार दोपहर तीन बजे किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीदेव उपाध्याय के नेतृत्व में ग्रामीण घुघली इंद्रपुर मुख्य मार्ग पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर धरने बैठ गए। किसानों का आरोप है प्रत्येक वर्ष गांव के मौन नाले का किनारा टूटने से फसल बर्बाद हो जाती है। धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर नायब तहसीदार, कानूनगो मदन गोपाल, लेखपाल राकेश कुमार, चौकी प्रभारी जखीरा विवेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। प्रदर्शन करने वालों में बबलू जायसवाल, बाबू लाल साहनी, अजय सिंह, बिरजू साहनी, पूर्व प्रधान विद्या सिंह, दीनानाथ, पलटू प्रसाद, विद्या सागर, छोटे लाल, गौरी शंकर, छोटे लाल, रामायण, मोहन सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments