https://www.purvanchalrajya.com/

डिजिटाइजेशन जैसे काले कानून के खिलाफ शिक्षक हुए लामबंद तारकेश्वर शाही

 


बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र.के प्रांतीय बैठक में हुआ निर्णय

डिजिटाइजेशन जैसे काले कानून के खिलाफ 8 जुलाई से 14 जुलाई तक प्रदेश के शिक्षक बांधेंगे काली पट्टी व 15 जुलाई को जनपद मुख्यालय पर देंगे धरना

पूर्वांचल राज्य , ब्यूरो,गोरखपुर,सुनील मणि त्रिपाठी

गोरखपुर।ऑनलाइन हाजिरी को ट्वीटर पर शिक्षकों द्वारा किया ट्रेन्ड अब तक प्रदेश के लगभग चार लाख से ज्यादा शिक्षकों ने विरोध जताया।

बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र. की बेसिक शिक्षा विभाग में डिजिटाइजेशन को लेकर प्रदेश के समस्त प्रदेश/मंडल व जिला पदाधिकारियो के साथ एक वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के दिशा निर्देशन में हुई। बैठक में उपस्थित प्रदेश/मंडल व जिला पदाधिकारियो ने अपने अपने सम्बोधन में एक सुर में इस डिजिटाइजेशन व्यवस्था का विरोध किया।

 बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा संगठन इस गुलामी प्रथा अर्थात डिजिटाइजेशन का पूर्णतया विरोध करता हैं। मा.मुख्यमंत्री जी को इस सम्बन्ध में अवगत करा रखा है। हमारी न्यायोचित  मांगों को प्रथम दृष्टया पूरा किया जाए, बेसिक के विद्यालयों की भौतिक स्थिति इस तरह से नही है, जहां आंनलाइन रहा जा सके बहुत से विद्यालय जंगल और पहाड़ी इलाकों में स्थित है ऐसे स्थानों में जाने के लिए दुर्गम रास्तों का सामना करना पड़ता है। मौजूदा समय में भीषण बारिश का प्रकोप जारी है तराई इलाकों जैसे जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर आदि इलाकों में सभी पहाड़ी नाले और नदियां उफान पर है प्रदेश के अन्य जिले भी भारी बारिश का दंश झेल रहे हैं बहुत से विद्यालयो तक पहुंचने का रास्ता बंद हो चुका है।सडके धंस गई है, रास्ते व संपर्क मार्ग कट गए हैं। भारी बारिश की वजह से विद्यालयो में पानी भर चुका है, बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है आदि कारण है ।जहां चाह कर, जान जोखिम में डालकर भी एक नियत समय पर नहीं पहुंचा जा सकता ऐसे में शिक्षक अपनी उपस्थिति कैसे आंनलाइन दर्ज करेगा।आज भी प्रदेश के बहुत से ऐसे विद्यालय है जहां ठीक से नेटवर्क तक नही आता मोबाइल पर ठीक  से बात तक नही  हो पाती और हम बात कर रहे हैं डिजिटल होने की।

      बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री तारकेश्वर शाही ने कहा कि संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है जब तक हमारी मांगों को पूरा नही किया जाता हम सब अपनी उपस्थिति आंनलाइन नही दर्ज कराएंगे  हम सब आफलाइन रहकर 8 जुलाई यानी कल से 14 जुलाई तक हम सब इस काले कानून का विरोध काली पट्टी बांध कर करेंगे और 15 जुलाई को जनपद मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी प्रेषित करेंगे।आज महामंत्री सुभाष कनौजिया,बरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा,बरि.संगठन मंत्री नौबहार सिंह अपने सम्बोधन में कहा कि इस काले कानून के खिलाफ समस्त संगठनों एक मंच पर आने का आह्वान किया।इस लड़ाई के खिलाफ प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत सिंह, प्रदेश सचिव संजय तिवारी,विधि सलाहकार आमोद श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राय,राज कुमार चौधरी, शशि प्रभा सिंह,संजय राज सिंह, त्रिपुरारी दूबे हम सब काली पट्टी बांधते हुए आफलाइन उपस्थिति ही देंगे कोई भी शिक्षक आंनलाइन उपस्थिति नही देगा।

Post a Comment

0 Comments