पूर्वांचल राज्य संवाददाता
दुबहर बलिया । क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार निवासी सुनील राजभर की पत्नी सविता देवी का निधन शुक्रवार के दिन सर्पदंश से हो गया। परिजनो के मुताबिक सविता देवी बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में अपने मायके गई हुई थी। शुक्रवार के दिन खेत में काम करते समय सांप ने उन्हें काट लिया। परिजनों के द्वारा उपचार एवं झाड़ फूंक करने के बाद भी सविता देवी को नहीं बचाया जा सका। शनिवार को उनका शव जब उनकी ससुराल अखार पहुंचा तो ससुराल के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सविता देवी को तीन छोटी छोटी बच्चिया हैं जिनका रोते-रोते बुरा हाल था।
0 Comments