https://www.purvanchalrajya.com/

शिक्षक संकुल पद से 35 टीचरों ने बीईओ को दिया त्यागपत्र


राजीव शकर चतुर्वेदी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। ऑनलाइन हाजिरी के आदेश के विरोध में बेलहरी ब्लाक में शिक्षक संकुल की जिम्मेदारी निभा रहे 35 शिक्षकों ने अपने शिक्षक संकुल पद की जिम्मेदारी से मंगलवार को सामूहिक त्याग पत्र दे दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित अपना त्याग पत्र सभी शिक्षक संकुल की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कार्यालय सहायक जितेंद्र कुमार को दिया गया। अपने त्यागपत्र में शिक्षकों ने कहा है कि प्रदेश में लाखों शिक्षकों की अवकाश संबंधित लंबित मांगों पर ना तो उचित निर्णय लिया गया है और न ही संघ के पदाधिकारियों से कोई वार्ता की गई है। बेसिक विभाग के शिक्षकों में से ही न्याय पंचायत स्तर पर कार्य करने के लिए शिक्षक संकुल चयनित किए जाते हैं। इस पद पर रहते हुए शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय पर कार्य करने के साथ ही विभाग के अन्य शैक्षणिक क्रियाकलापों, प्रशिक्षण व सूचनाओं के आदान-प्रदान की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होती है। हर माह के तीसरे मंगलवार को बैठक होती है। ज्ञापन देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत ओझा, महामंत्री संतोष सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, विजय कुमार मिश्र, संजय कुमार पांडेय, सतीश कुमार मिश्र, दीपक कुमार उपाध्याय, अलका शुक्ला, अरुण कुमार पाठक, अजय चौबे, जिवेश सिंह, पीर गुलाम, मोहन जी पाठक, सुनील यादव, शिव प्रकाश तिवारी,आशुतोष, ओझा, बृजेश द्विवेदी, राजीव दूबे, अमित सिंह आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments