पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। बांसडीह कोतवाली गेट के सामने दिन दहाड़े हुई रोहित पांडेय हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने रविवार को फरार चल रहे छह अभियुक्तों पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुये उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार चल रहे रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टेलाल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद बलिया, प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह जनपद बलिया के विरुद्ध 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
0 Comments