पूर्वांचल राज्य ब्यूरो (जिला संवाददाता, श्याम अग्रहरि)
दुद्धी,सोनभद्र : जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को दुद्धी कस्बे के वार्ड नं 4 बियार टोला में संभावित चार स्थलों पर दबिश डाल कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया । वही शराब बनाने के लिए रखे 75 किलो लहन को तत्काल मौके पर नष्ट किया । शराब बनाने वाले अभियुक्तों को आबकारी एक्ट में चालान किया गया । टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार मय फोर्स मौजूद रहें ।
0 Comments