https://www.purvanchalrajya.com/

प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र द्वारा प्रशिक्षित 100 बच्चों को मिला प्रमाण पत्र


पूर्वांचल राज्य समाचार

लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के माध्यम से 100 बच्चों को रोजगार परख बनाया गया है। इन सभी बच्चों को गुरुवार को एक कार्यक्रम के आयोजन के साथ चौकी इंचार्ज राहुल सिंह और महिंद्रा स्किल्स स्टेट हेड उत्तर प्रदेश अवनीश दीक्षित द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र महिंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर शैलेश त्रिवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के माध्यम से जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आदि रोजगार परख कोर्स करने वाले बच्चों को विभिन्न जॉब रोल के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इन सभी को गुरुवार को महेवागंज चौकी इंचार्ज राहुल सिंह और महिंद्रा स्किल्स स्टेट हेड उत्तर प्रदेश अवनीश दीक्षित द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं।इस दौरान चौकी इंचार्ज राहुल सिंह द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट के लिए भी प्रेरित किया गया है। कार्यक्रम में निकिता बाजपेई सहित महिंद्रा स्किल के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments