https://www.purvanchalrajya.com/

सोशल ऑडिट से कार्यों की गुणवत्ता में होगा सुधार* विमल कुमार सिंह


पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन

हरहुआ सोशल ऑडिट से कार्यों की गुणवत्ता में जहां बेहतर सुधार होगा वहीं ग्राम पंचायतों का तेजी से विकास होगा।

         उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर में चल रहे पांच दिवसीय मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर शुक्रवार को प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने व्यक्त की। 

         उन्होंने कहा की सोशल ऑडिट के दौरान सूचनाओ को संकलित करना सबसे जरूरी कार्य होता है। सोशल ऑडिट से योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहती है।

      वहीं मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षुओं को मनरेगा के अंतर्गत शिकायत निवारण तंत्र के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में राज्य प्रशिक्षक के0 एल0 पथिक व मास्टर ट्रेनर राधेश्याम यादव ने प्रतिभागियों को सोशल ऑडिट की प्रक्रिया, चुनौतियों सहित समेकिकरण की जानकारी देकर मूल्यांकन सहित ग्राम पंचायतों में व्यवहारिक कार्य की समझ से अवगत कराया।

       प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों द्वारा समूह प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पांच दिनों का फीडबैक दिया गया। अन्त में जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं प्रशिक्षण टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को ग्रुप फोटोग्राफ वितरित कर सत्र का समापन किया गया।

 


       इस अवसर पर सत्र प्रभारी अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश तिवारी, रिटायर्ड आचार्य शिवप्रकाश, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर अपर्णा सिंह, सोशल ऑडिट टीम के सदस्य आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत भास्कर, सोनी गौतम, नगीना देवी, सुनीता, अशोक मौर्य, धर्मेंद्र कुमार, शिवबाबू, ज्ञानचंद वर्मा, राजीव कुमार, ममता देवी, सुरेश कुमार, रानी देवी, राजनाथ भारती, रमाशंकर बिंद, अनिल कुमार पाल, राजेश कुमार, आरती देवी, मुरलीधर, अमरनाथ सहित जनपद चन्दौली के विकास खंड धानापुर और चन्दौली सदर से तथा जनपद वाराणसी के विकास खंड बड़ागांव और काशी विद्यापीठ से चयनित सोशल ऑडिट टीम के 126 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

(फोटो)

Post a Comment

0 Comments