https://www.purvanchalrajya.com/

बेटे ने ही गला दबा किया था मां का क़त्ल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हत्यारे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, उत्तर प्रदेश (उप संपादक अरुण वर्मा)

इटावा/उत्तर प्रदेश। इटावा जिले में खर्चे के रुपये न मिलने पर बेटे ने मां से झगड़ा किया था और गला दबा दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से महिला की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। भरथना कस्बा के मोहल्ला गांधी नगर में शुक्रवार देर शाम विधवा उषा देवी (52) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। 

यूपी के इटावा में मां की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया था। मृतका के भतीजे जितेंद्र निवासी वाजपेयी नगर ने बताया था कि विधवा बुआ उषा का बेटा हर्ष शराब का आदी है। आए दिन शराब के नशे में बुआ से झगड़ा करता था। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होने की पुष्टि हुई।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि महिला के भतीजे जितेंद्र की तहरीर पर आरोपी हर्ष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हर्ष ने बताया कि एक मार्च की शाम चार बजे मां से रुपये मांगे थे। मां ने रुपये देने से इनकार किया था। इसी को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े में उनका गला कसकर दबा दिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। उन्हें कस्बा के निजी अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई थी।

Post a Comment

0 Comments