https://www.purvanchalrajya.com/

समाज सेवा पहली प्राथमिकता, राजनीति से अभी कोसों दूर: निर्भय नारायण सिंह

सभी कार्य हम मानव कल्याण जन कल्याण और मानवता को सर्वोपरि रखकर कर रहा हूं


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी)

बलिया। अपनी सादगी और नेक इंसान की छवि बना चुके जनपद के अघैला निवासी भारतीय रेलवे के एडीआरएम पद को सुशोभित कर रहे निर्भय नारायण सिंह ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं हो सकता क्योंकि रेलवे कोई कंपनी नहीं है। रेलवे मंत्रालय है रेलवे फायदे के लिए नहीं चलाई जाती बल्कि जनता की सुविधा के चलाने वाला एक मंत्रालय है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को असंतुलित होने से बचाने के लिए पेड़ो को लगाना आवश्यक है। गांव देहात में भी पढ़ाई करके युवा उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है। शिक्षा से परिवार का विकास संभव है।सफलता के लिए शिक्षित होना निहायत जरूरी है । गांव में छोटे-छोटे लघु उद्योगों से छोटे-छोटे बिजनेस करके हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकता है। श्री सिंह ने बताया की सभी कार्य हम मानव कल्याण जन कल्याण और मानवता को सर्वोपरि रखकर कर रहा हूं। हमारा कोई भी कार्य राजनीति से प्रेरित नहीं है । उक्त बाते एडीआरएम मुरादाबाद निर्भय नारायण सिंह अपने पैतृक आवास अघैला में होली मिलन के दौरान पत्रकारों से कही। पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हमारे जिले के युवाओं को नौकरी के लिए गांवों से पलायन कर शहर की ओर जाना निश्चित रूप सोचनीय विषय है। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बड़ी समस्या शिक्षा, स्वास्थ्य और असंतुलित पर्यावरण है। इसके लिए कुछ करने की जरूरत है। मैने असंतुलित पर्यावरण के लिए 20 हजार फलदार पेड़ो को विभिन्न गावो में लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसमे हजारों की संख्या में मैंने फलदार वृक्ष गांवो में लगा भी चुका हूं। मेरे द्वारा समय समय पर रक्त दान शिविर का भी आयोजन कराया जाता जिसमे बहुतेरो की संख्या युवा ब्लड दान करते। उनके द्वारा किए गए ब्लड दान से किसी अनजान को जीवन मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में शिक्षा का अभाव जरूर है। पर मेहनत करने वाले देहातो में पढ़ने वाले युवा भी अच्छी नौकरी पा सकते है। इसके लिए शहर के कांवेंट स्कूल में पढ़ना ही जरूरी नहीं। अभिभावकों से अपील किया कि बच्चो को पढ़ाने में कोताही न करे। और काम में भले कटौती करे पर बच्चो की पढ़ाई में कोई कोताही न करे। श्री सिंह ने कहा कि मैंने कोरोना काल में जिले भर में आक्सीजन की व्यवस्था कराया था। बिना किसी चाह के समाज की सेवा जारी रहेगी। राजनीति से अभी कोसों दूर हूं अभी सपनों में भी इसके बारे में नहीं सोचा हूं। आप सभी के सहयोग से जितना समाज में अपनी सेवा दे सकू यही प्रथम लक्ष्य हैं।


Post a Comment

0 Comments